प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य 1832 के अनुरूप आवास लाभुकों का शत प्रतिशत निबंधन चार दिन के अंदर कराने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि इस कार्य को अति आवश्यक समझते हुए पंचायत सेवक सक्रियता के साथ काम करें. बताया गया कि प्रखंड में सोशल ऑडिट का कार्य चल रहा है. पंचायत सेवक व रोजगार सेवक अपने पंचायत से संबंधित कार्यों का अविलंब सोशल ऑडिट करा लें. मनरेगा के योजनाओं की समीक्षा की गयी.
इस योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने असंगठित क्षेत्र के प्रवासी एवं अप्रवासी मजदूरों के निबंधन के लिए आवश्यक जानकारी दी. साथ ही पंचायत सेवक रोजगार सेवक को फॉर्म उपलब्ध कराया. बैठक में पंचायत सेवक रवींद्र नाथ पांडेय, उदय कुमार, रामकेश्वर, जनसेवक देवप्रिय, विरेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, अजय, सरिता कुमारी, अनिता सहित अन्य लोग मौजूद थे.