इस गांव में बरसों पहले खड़े कर दिये पोल, आज तक नहीं आयी बिजली, 2015 से आ रहे हैं बिल

चंदवा : प्रखंड के लाधुप पंचायत अंतर्गत गोली गांव स्थित बेहराटोली के दर्जनों ग्रामीण शुक्रवार को चंदवा पहुंच पंचायत के पूर्व मुखिया बिफई मुंडा व बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष राजकुमार साहू के नेतृत्व में बीडीओ देवदत पाठक को आवेदन सौंपा. ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि वे चंदवा व लोहरदगा प्रखंड के सीमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 1:15 AM

चंदवा : प्रखंड के लाधुप पंचायत अंतर्गत गोली गांव स्थित बेहराटोली के दर्जनों ग्रामीण शुक्रवार को चंदवा पहुंच पंचायत के पूर्व मुखिया बिफई मुंडा व बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष राजकुमार साहू के नेतृत्व में बीडीओ देवदत पाठक को आवेदन सौंपा. ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि वे चंदवा व लोहरदगा प्रखंड के सीमा पर स्थित गोली गांव के लोग है. राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत गांव में बिजली आनी थी. वर्षों से खंभें गांव में पड़े है.

बिजली पहुंची नहीं, पर विभाग का बिल 2015 से लगातार पहुंच रहा है. बिल देखने के बाद ग्रामीण परेशान हो जाते है. पूर्व मुखिया श्री मुंडा ने कहा कि कई बार बिजली के बाबत पत्राचार किया गया, इसके बावजूद अब तक गांव में बिजली नहीं पहुंची. अब भी प्रखंड के दर्जनों गांव ऐसे है, जहां अब तक बिजली नहीं है. पूर्व में भी दुधीमाटी गांव के डेरावन टोला के दर्जनों लोगों के पास बिजली का बिल आया था. जबकि वहां भी बिजली नहीं पहुंची. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की मांग करते-करते वे थक गये है.
आवेदन में बीरेंद्र यादव, गुनी साव, अकलू महतो, सूरजा महतो, चंद्रा भगत, दशमी मसोमात, गोपाल महतो समेत अन्य लोगों के हस्ताक्षर हैं. श्री साहू ने कहा कि यह गंभीर समस्या है. अब तक इस दिशा में सार्थक पहल नहीं हो पायी है. विभाग के अधिकारियों को पत्राचार किया जायेगा. इस संबंध में सहायक अभियंता विद्युत नमित कुमार ने कहा कि यह जांच का विषय है. ग्रामीणों ने अब तक इसकी लिखित शिकायत नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version