भाकपा माओवादियों ने टीपीसी के दो उग्रवादियों की हत्या की
चतरा: सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा गांव में टीपीसी के दो उग्रवादियों की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के के लिए भेज दिया है. हमारे संवाददाता दीनबंधु ने बताया कि संभव है कि भाकपा माओवादियों ने कुछ टीपीसी के उग्रवादियों को बंधक भी बना लिया हो. पुलिस कई […]
चतरा: सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा गांव में टीपीसी के दो उग्रवादियों की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के के लिए भेज दिया है. हमारे संवाददाता दीनबंधु ने बताया कि संभव है कि भाकपा माओवादियों ने कुछ टीपीसी के उग्रवादियों को बंधक भी बना लिया हो. पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.
जिन उग्रवादियों की हत्या की गयी उनमें दो उग्रवादियों को पहचान कर ली गयी है. एक की पहचान सिद्धांत जी के रूप में हुई है जो सब जोनल कमांडर थे, दूसरे की पहचान लाल जी के रूप में हुई है. सदर थाना प्रभारी रामअवध सिंह के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है ।घटना से क्षेत्र मे दहशत बना हुआ है.