टांगी मार कर भतीजे की हत्या

मनिका: थाना क्षेत्र के आंटीखेता गांव में रविवार की रात्रि केशर भुईयां (60) ने भतीजे तेतर भुईयां (50) की टांगी से मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद केशर खुद टांगी लेकर थाना पहुंचा और हत्या की जानकारी दी.... हत्या की सूचना पाकर थाना प्रभारी अभय शंकर, एसआइ उपेंद्र मंडल, हरनारायण साह, एएसआइ रविशंकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 1:39 PM
मनिका: थाना क्षेत्र के आंटीखेता गांव में रविवार की रात्रि केशर भुईयां (60) ने भतीजे तेतर भुईयां (50) की टांगी से मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद केशर खुद टांगी लेकर थाना पहुंचा और हत्या की जानकारी दी.

हत्या की सूचना पाकर थाना प्रभारी अभय शंकर, एसआइ उपेंद्र मंडल, हरनारायण साह, एएसआइ रविशंकर भट्ट, रामचंद्र राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तेतर की पुत्री पूनम कुमारी ने घटना के बारे में जानकारी दी. पूनम के लिखित बयान पर ही मनिका थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.

तेतर भुईयां की हत्या की खबर उसकी पत्नी को नहीं थी. वह दातुन बेचने मेदिनीनगर रेलवे स्टेशन गयी थी. मृतक की पत्नी को सूचना देने के लिए गांव के युवक को मेदिनीनगर भेजा गया है.