22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के एक हजार दिन पूरे होने पर 18 को होगा कार्यक्रम, उपायुक्त बोले संचालित योजनाओं का प्रतिवेदन सौंपे अधिकारी

लातेहार: उपायुक्त कार्यालय कक्ष में सोमवार को रघुवर सरकार के एक हजार दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 18 सितंबर को बहुउद्देश्यीय भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार के माध्यम से संचालित […]

लातेहार: उपायुक्त कार्यालय कक्ष में सोमवार को रघुवर सरकार के एक हजार दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 18 सितंबर को बहुउद्देश्यीय भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार के माध्यम से संचालित योजनाओं में पूरी पारदर्शिता बरतें.

योजनाओं में अनियमितता नहीं हो इस बात को सुनिश्चित करने की दरकार है. बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से विभागवार एक हजार दिन में संचालित की गयी योजनाओं का प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रतिवेदन जमा नहीं करने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. श्री गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के एक हजार दिन पूर्ण होने पर लातेहार बहुउद्देश्यीय भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय शामिल होंगे. उन्होंने सभी विभाग को कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल लगाने का निर्देश दिया.


संबंधित विभागीय अधिकारियों को परिसंपत्तियों का वितरण करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त द्वारा वनपट्टा वितरण, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, शौचालय निर्माण, स्वायल हेल्थ कार्ड, केसीसी समेत अन्य योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस दौरान मौके पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने अधिकारियों को प्रखंड एवं गांव में पहुंच कर योजनाओं का निरीक्षण करने की भी बात कही. बैठक में अपर समाहर्ता नेलशम एयोन बागे, आइटीडीए निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद, प्रभारी एसडीएम जितेंद्र सिंह मुंडा, जिला योजना पदाधिकारी निर्मल झा, एनडीसी प्रिंस गुडविल कुजूर समेत सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें