झारखंड में BDO की 5 साल की बेटी जिंदा जली, पत्नी गंभीर, नवरात्र के अखंड दीप से घर में लग गयी थी आग

लातेहार : जिले के गारू प्रखंड के बीडीओ के घर में नवरात्र के अखंड दीप से आग लग गयी, जिसमें बीडीओ की बेटी की मौत हो गयी, जबकि पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हैं. बीडीओ देवराम भगत भी झुलस गये हैं. हालांकि, उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. IN PICS : झारखंड की मुख्य सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2017 4:10 PM

लातेहार : जिले के गारू प्रखंड के बीडीओ के घर में नवरात्र के अखंड दीप से आग लग गयी, जिसमें बीडीओ की बेटी की मौत हो गयी, जबकि पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हैं. बीडीओ देवराम भगत भी झुलस गये हैं. हालांकि, उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.

IN PICS : झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा गुमला पहुंची, आंजनधाम में माथा टेक पूजा की

बीडीओ देवराम भगत के घर में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था. इस दौरान जलाये गये अखंड दीप से शनिवार अहले सुबह घर में आग लग गयी. उनकी पांच साल की बेटी और पत्नी आग की चपेट में आ गयीं. बेटी की मौत हो गयी, जबकि पत्नी गंभीर रूप से झुलस गयीं. पत्नी और बेटी को बचाने के दौरान बीडीओ भी झुलस गये.

गंभीर रूप सेझुलसी बीडीओ की पत्नी को गारू रेफरल अस्पताल ले जाया गया. यहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. इस घटना से गारू मुख्यालय मे मातम पसर गया है.

Jharkhand : दशहरा से पहले रांची में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, डोरंडा में झड़प, बाइक जलायी

बताया जाता है कि गारू बीडीओ आवास पर तैनात होमगार्ड के सभी जवान गायबथे. लोगों का कहना है कि यदि होमगार्ड के जवान ड्यूटी पर तैनात रहते, तो संभवत: आग पर समय रहते काबू पा लिया जाता और इतनी बड़ी अनहोनी नहीं होती.

Next Article

Exit mobile version