सरयू एक्शन प्लान के नाम पर सरकारी राशि की लूट

लातेहार. सरयू एक्शन प्लान के नाम पर सरकारी राशि की लूट मची हुई है. उक्त बातें जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव ने रविवार को सरयू क्षेत्र से वापस आने के बाद कही. श्री यादव ने कहा कि सोनवार डैम में काम किये मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से भी कम भुगतान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 11:55 AM

लातेहार. सरयू एक्शन प्लान के नाम पर सरकारी राशि की लूट मची हुई है. उक्त बातें जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव ने रविवार को सरयू क्षेत्र से वापस आने के बाद कही. श्री यादव ने कहा कि सोनवार डैम में काम किये मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से भी कम भुगतान हुआ है.

वहीं दशहरा-मुहर्रम जैसे त्योहारों में भी उनकी बकाये मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है. सोनवार डैम में काम किये मजदूरों रामनंदन सिंह, देवलाल सिंह, मखीरन उरांव, जगू उरांव, लालधारी उरांव ने उन्हें बताया है कि मजदूरी 150 रुपये प्रतिदिन की दर से उन्हें मिली है, जब उन्होंने डीडीसी से शिकायत की तो काम से हटा दिया गया.

श्री यादव ने कहा कि जिले में विकास के नाम पर सिर्फ कागजी आंकड़ा पेश किया जा रहा है. सरयू एक्शन प्लान क्षेत्र के भ्रमण के उपरांत श्री यादव ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि बांध की चौड़ाई प्राक्कलन के मुताबिक नहीं है, जबकि मुंड़ेर पहली ही सीजन में फट चुका है. श्री यादव ने कहा कि वे सरकार को प्रतिवेदित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version