संत जोसेफ विद्यालय के प्राचार्य पर धर्मांतरण कराने का आरोप

महुआडांड़: महुआडांड़ हिंदू महासभा ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर संत जोसेफ विद्यालय के प्राचार्य फादर दिलीप एक्का पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है. महुआडांड हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि महुआडांड़ प्रखंड में हिंदू समुदाय अल्पसंख्यक के रूप में निवास करते हैं तथा अधिकांश हिंदू समुदाय के लोगों की मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 1:31 PM
महुआडांड़: महुआडांड़ हिंदू महासभा ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर संत जोसेफ विद्यालय के प्राचार्य फादर दिलीप एक्का पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है. महुआडांड हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि महुआडांड़ प्रखंड में हिंदू समुदाय अल्पसंख्यक के रूप में निवास करते हैं तथा अधिकांश हिंदू समुदाय के लोगों की मुख्य जीविका का साधन व्यवसाय है.

फादर दिलीप के नेतृत्व में एक सोची समझी साजिश के तहत महुआडांड़ प्रखंड के हिंदू महासभा तथा बजरंग दल के पदाधिकारियों व सदस्यों को धर्मांतरण कराने की नीयत से उनके दुकानों पर क्रय-विक्रय एवं बकाया राशि नहीं देने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस कारण हिंदू समुदाय के लोग परेशान हैं और भुखमरी की नौबत आ गयी है.

इससे पूर्व स्थानीय दुर्गा बाड़ी परिसर में हिंदू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल की अध्यक्षता में हिंदू महासभा की बैठक हुई. आवेदन की प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, स्थानीय सांसद, विधायक, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, लातेहार उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर को भी दी गयी. बैठक में विधायक प्रतिनिधि संजय जायसवाल, उपाध्यक्ष शंभु प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद, अंतु साव, संजय राय, रवि प्रसाद, जगनारायण प्रसाद, मोहन जायसवाल, भुवनेश्वर सिंह, अशोक प्रसाद, बद्री प्रसाद, जयराम प्रसाद, हीरालाल प्रसाद, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक सूरज प्रसाद, अध्यक्ष अंकुश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, आदि समेत सैकड़ों की भारी संख्या में हिन्दू समुदाय के लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version