लातेहार में ग्रामीणों ने श्रमदान करके 13 किलोमीटर तक सड़क मरम्मत किया

समाजसेवी अनिल कुमार गुप्ता ने नि:शुल्क दिया ट्रैक्टर एवं जेसीबी की सेवा लातेहार: वर्षों से सड़क की जीर्णोद्धार कराने की मांग कर थक चुके तुरीडीह, निंदिर व कुदाग गांव के लोगों ने अपनी मेहनत के बल पर 13 किलोमीटर तक सड़क की मरम्मत आपसी श्रमदान से कर दिया. बुधवार की अहले सुबह तकरीबन तीन सौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 7:09 PM

समाजसेवी अनिल कुमार गुप्ता ने नि:शुल्क दिया ट्रैक्टर एवं जेसीबी की सेवा

लातेहार: वर्षों से सड़क की जीर्णोद्धार कराने की मांग कर थक चुके तुरीडीह, निंदिर व कुदाग गांव के लोगों ने अपनी मेहनत के बल पर 13 किलोमीटर तक सड़क की मरम्मत आपसी श्रमदान से कर दिया. बुधवार की अहले सुबह तकरीबन तीन सौ की संख्या में ग्रामीणों ने लातेहार-तुरीडीह मार्ग की मरम्मत का काम स्वयं की मेहनत से शुरू किया. तुरीडीह ग्राम निवासी समाजसेवी अनिल कुमार गुप्ता ने चार जेसीबी एवं 23 ट्रैक्टरों की व्यवस्था कराया और देखते ही देखते कारवां बढ़ते गया.

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से वे स्थानीय सांसद सुनील कुमार सिंह, विधायक प्रकाश राम एवं जिला प्रशासन को मरम्मत कराने का आग्रह कर-करके थक चुके थे. सड़क की हालत दिनों दिन खराब होते जा रही थी. उनके बच्चों को स्कूल जाने तथा रोगियों को अस्पताल तक लाने में काफी परेशानी हो रही थी. तब श्रमदान करके सड़क मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया था. श्रमदान करने में मुख्य रूप से राजकुमार राजू, मोती प्रसाद, विनोद कुमार यादव, बलराम यादव, इकबाल अहमद, रविकांत पासवान आदि ने सहयोग किया. मालूम हो कि गत वर्ष इस पथ पर पड़ने वाला केंद्रीय विद्यालय तक सड़क की मरम्मत समाजसेवी नवीन कुमार सिन्हा ने निजी कोष से कराया था.

Next Article

Exit mobile version