हिंदू एकता को कमजोर कर रहा है धर्म परिवर्तन, मंजूर नहीं
चाइनीज पटाखों व लाइट की खरीदारी नहीं करने की अपील चंदवा : स्थानीय खेल स्टेडियम में गुरुवार की रात शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. इसमें सबसे पहले परम पूज्य भगवा ध्वज लगाया गया. ध्वज प्रणाम कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. सामूहिक गीत गाया गया. संचालन नरेश प्रसाद ने किया. मौके पर पलामू खंड के […]
चाइनीज पटाखों व लाइट की खरीदारी नहीं करने की अपील
चंदवा : स्थानीय खेल स्टेडियम में गुरुवार की रात शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. इसमें सबसे पहले परम पूज्य भगवा ध्वज लगाया गया.
ध्वज प्रणाम कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. सामूहिक गीत गाया गया. संचालन नरेश प्रसाद ने किया. मौके पर पलामू खंड के प्रबोधिनी प्रमुख राजेश चंद्र पांडेय ने बौद्धिक में कहा कि शरद पूर्णिमा उत्सव सिर्फ आरएसएस का नहीं, यह समस्त हिंदुओं का पर्व है. मान्यता है कि इस दिन अमृत की वर्षा होती है. चांद की शक्ति से समुद्र में ज्वार भट्ठा आता है, तो मनुष्य के शरीर में भी परिवर्तन संभव है. कहा कि 1925 से स्थापना काल से आरएसएस समाज की सेवा कर रहा है.
हिंदू शक्ति को संगठित करने के लिए एकजुटता जरूरी है. इन दिनों धर्म परिवर्तन समाज का कोढ़ बन गया है. ऐसे लोगों से समाज को बचाना होगा. श्री पांडेय ने कहा कि चाइनीज सामान लेकर उनकी अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं करें. मिट्टी के दीये जलायें. चाइनीज पटाखों व लाइट की खरीदारी नहीं करने की अपील की.
बारियातू : आरएसएस के बैनर तले शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. इसमें स्वयंसेवकों द्वारा योग, व्यायाम, आसन, कबड्डी, खोखो खेल व क्विज आयोजित किये गये. खंड कार्यवाह सत्येंद्र कुमार ने परिचय करवाया. इसके बाद सामूहिक गीत गायन किया गया. मुख्य अतिथि जिला संघ चालक राजमनी प्रसाद ने कहा कि पूर्णिमा के चांदनी रात में अमृत की वर्षा होती है.
उन्होंने हिंदू एकता, संस्कृति व देश की रक्षा के लिए एकता बनाये रखने पर चर्चा की. पलामू विभाग संघ चालक जानकी नंदन राणा शरद पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला. मौके पर लक्ष्मण प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, अरुणजय कुमार सिन्हा, अजय बैठा, अजीत नारायण सिंह, अरविंद प्रसाद, सुमित कुमार, बसंत कुमार, सोनू कुमार, शौर्य राज समेत कई स्वयंसेवक व प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे.