चंदवा कोल साइडिंग में फायरिंग, मामला दर्ज
चंदवा: वर्चस्व कायम करने तथा दहशत फैलाने को लेकर स्थानीय कोल साइडिंग परिसर में बीती रात 10:45 बजे अज्ञात लोगों ने फायरिंग की. गोली-बारी में कोई हताहत नहीं हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थानेदार कमलेश्वर पांडेय सदल-बल कोल साइडिंग पहुंचे. तब तक हथियारबंद अपराधी भाग चुके थे. पुलिस की मानें, तो तीन-चार […]
चंदवा: वर्चस्व कायम करने तथा दहशत फैलाने को लेकर स्थानीय कोल साइडिंग परिसर में बीती रात 10:45 बजे अज्ञात लोगों ने फायरिंग की. गोली-बारी में कोई हताहत नहीं हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थानेदार कमलेश्वर पांडेय सदल-बल कोल साइडिंग पहुंचे. तब तक हथियारबंद अपराधी भाग चुके थे. पुलिस की मानें, तो तीन-चार नकाबपोश हथियार के साथ गेट नंबर एक होते हुए साइडिग परिसर पहुंचे. फायरिंग चालू कर दी.
यहां जिंदल कंपनी का काम देख रहे लोगों को गाली देते हुए एक हस्तलिखित पुर्जा देते हुए कहा कि इस साइडिंग में सिर्फ सोनू अग्रवाल का काम होगा. अपना काम यहां से समेट लो. घटनास्थल रेलवे क्रासिंग से महज 50 मीटर की दूरी पर है. करीब आधे घंटे तक साइडिंग में रहकर फायरिंग करते हुए भाग निकले. सूचना के बाद पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया, लेकिन सफलता हाथ नही लगी. उक्त आशय की प्राथमिकी चंदवा थाना कांड संख्या 125/17 के तहत दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
चार-पांच राउंड फायरिंग हुई है : एसपी
घटना के बाद शनिवार की सुबह एसपी धनंजय सिंह स्वयं कोल साइडिंग का निरीक्षण करने पहुंचे. साइडिंग परिसर में काम कर रहे लोगों से घटना के बाबत पूछ-ताछ की. घटना के बाबत एसपी श्री सिंह ने बताया कि अपराधियों द्वारा चार-पांच राउंड फायरिंग की गयी है. प्रथम दृष्टया कोल साइडिंग में वर्चस्व कायम करने के लिए कोल व्यवसाय से जुड़े लोगो द्वारा फायरिंग की गयी है. यह कोल व्यवसायियों की चाल हो सकती है.उन्होंने बताया कि तीन दिन पूर्व चांपी कोल साइडिंग को लेकर विवाद हुआ था. श्री सिंह ने कहा है कि इस घटना में किसी उग्रवादी संगठन या अपराधियों का हाथ नहीं है. पुलिस जल्द ही मामले की जद में पहुंचेगी. जांच जारी है .