दुर्भाग्य: चंदवा में पिछले तीन दिनों में एक से दो घंटे रही बिजली, माकपा ने रैली निकाल कर बिजली विभाग का पुतला फूंका

चंदवा : पिछले एक पखवाड़े से शहर समेत ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. पिछले तीन दिनों में एक से दो घंटे बिजली रही. रविवार की शाम खबर लिखे जाने तक भी बिजली बहाल नहीं हो पायी है. इससे आक्रोशित होकर माकपा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्थानीय पेंशनर समाज भवन से रैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 12:13 PM
चंदवा : पिछले एक पखवाड़े से शहर समेत ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. पिछले तीन दिनों में एक से दो घंटे बिजली रही. रविवार की शाम खबर लिखे जाने तक भी बिजली बहाल नहीं हो पायी है. इससे आक्रोशित होकर माकपा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्थानीय पेंशनर समाज भवन से रैली निकाली. इसका नेतृत्व जिला सचिव अयूब खां, अंचल सचिव रसीद मियां कर रहे थे. इस रैली में लोग विद्युत विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे थे. रैली की शक्ल में लोग इंदिरा गांधी चौक पहुंचे.

यहां नारेबाजी करते हुए विभाग का पुतला दहन किया. इसके बाद एक सभा की गयी. इसकी अध्यक्षता बैजनाथ ठाकुर ने की. जिला सचिव श्री खां ने कहा कि सरकार गांव में बिजली पहुंचाने का झूठा वादा कर रही है. सरकार व विभाग को सिर्फ बिजली बिल से मतलब है. आपूर्ति पर कोई भी पदाधिकारी नहीं बोल रहा. पिछले एक माह से यह संकट जारी है.

सरकार एक ओर 2018 तक सभी गांव में बिजली पहुंचाने का दावा कर रही है, वहीं जर्जर तार व खंभे को बदलने के लिये विभाग के पास कोई योजना नहीं है. थोड़ी सी हवा व पानी में पूरे दिन बिजली गुल हो जाती है. चेतावनी दी कि अगर विभाग तत्काल अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं लाता तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. चक्का जाम किया जायेगा. मौके पर ललन राम, द्वारिका ठाकुर, निरंजन ठाकुर, अजीज मियां, कमल गंझू, साजिद खान, कलीम खान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version