20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजकीयकृत प्लस टू उवि रहमानिया में 1000 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक, पढ़ने के साथ पढ़ाते भी हैं विद्यार्थी

हैदरनगर: मोहम्मदगंज प्रखंड का इकलौता प्लस टू उच्च विद्यालय है राजकीयकृत रहमानिया प्लस टू उच्च विद्यालय. विद्यालय में 1000 विद्यार्थी हैं. उन्हें पढ़ाने के लिए सिर्फ एक शिक्षक हैं, जो प्राचार्य का भी दायित्व निभाते हैं. विद्यालय में भवन, उपस्कर से लेकर सभी मूल भूत सुविधाओं का अभाव है. विद्यालय की चहारदीवारी नहीं रहने से […]

हैदरनगर: मोहम्मदगंज प्रखंड का इकलौता प्लस टू उच्च विद्यालय है राजकीयकृत रहमानिया प्लस टू उच्च विद्यालय. विद्यालय में 1000 विद्यार्थी हैं. उन्हें पढ़ाने के लिए सिर्फ एक शिक्षक हैं, जो प्राचार्य का भी दायित्व निभाते हैं. विद्यालय में भवन, उपस्कर से लेकर सभी मूल भूत सुविधाओं का अभाव है. विद्यालय की चहारदीवारी नहीं रहने से चरवाहों और जुआड़ियों का अड्डा बन गया है परिसर. प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया की तीन वर्ष से यही स्थिति है. शिक्षक के अभाव में चपरासी भी बच्चों को संभालता है.

बच्चे स्कूल आते हैं. उन्हीं में से कोई शिक्षक बन जाते हैं और किसी तरह समय गुजार कर घर लौट जाते हैं. प्राचार्य ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा मे बेहतर परिणाम के लिए उनके विद्यालय को लगातार पुरस्कार भी मिलता है. जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से विद्यालय की स्थिति सुधारने का सैकड़ों बार ग्रामीणों ने आग्रह किया, मगर स्थिति नहीं बदली. विद्यार्थियों ने बताया कि सरकार शिक्षा के प्रति रोज बड़े बड़े वादे करती है. सभी अखबार और टीवी तक ही सीमित रह जाता है.


उन्होंने कहा कि रहमानिया प्लस टू उच्च विद्यालय इसका जीता जागता सबूत है. सिर्फ उच्च विद्यालय के लिए 10 शिक्षक का पद स्वीकृत है, जिसमें सिर्फ एक कार्यरत है. इसके अलावा 11 व 12 के लिए अलग से शिक्षक की आवश्यकता होगी, जबकि 11 व 12 क्लास के लिए एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं किये गये हैंं. एक माह पूर्व स्थानीय विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने जल्द शिक्षक की व्यवस्था कराने का वादा किया था. मगर स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया.

10वीं की छात्र साजिया परवीन ने बताया कि सभी विद्यार्थी प्रति दिन विद्यालय आते हैं. उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों में से ही एक शिक्षक बनकर मिलजुल कर पढ़ाई करते हैंं. अजीत पाल ने बताया कि शिक्षक नहीं रहने की वजह से गांव के पढ़े लिखे लोग भी विद्यालय में नि:शुल्क सेवा दे रहे हैंं. प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में राज्य स्तर पर रहमानिया उवि टॉप टेन में आता है. उन्होंने बताया कि इसी वर्ष से प्लस टू का नामांकन शुरू किया गया है. प्लस टू का दर्जा तो विद्यालय को मिला, मगर एक भी शिक्षक नहीं मिले. उन्होंने बताया कि इससे काफी परेशानी होती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel