स्वास्थ्य जीवन व मानसिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण है. उन्होंने आयोजन पर खुशी व्यक्त की. विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की. समारोह में विजेता टीएफसी टुढ़ामू की टीम को खस्सी व कप देकर सम्मानित किया गया.
इसके अलावा रनर एचएटी बाजकुम को भी छोटा खस्सी व कप, तीसरे स्थान पर रहे सेम ब्रदर्स शिवाटोली को खस्सी व कप, चौथे स्थान पर रहे छोटू स्टार क्लब को खस्सी व कप के अलावा सुरली तथा बोदा की टीम को बतौर सांत्वना पुरस्कार फुटबॉल दिया गया. संघ के अध्यक्ष दिलीप उरांव, सचिव सोमर उरांव ने सफल आयोजन पर शामिल टीम व सहयोगियों के प्रति आभार जताया. मौके पर पूर्व मुखिया रोबेन उरांव, मंटू कुमार, विनेश्वर उरांव, विनोद उरांव, कमलेश उरांव, सुखदयाल उरांव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण दर्शक मौजूद थे.