टीएफसी टुढ़ामू का खिताब पर कब्जा

चंदवा. नवयुवक संघ बारी के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टीएफसी टूढ़ामू की टीम ने एचएटी बाजकुम को हरा कर बाजी मार ली. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पुनि सह थानेदार कमलेश्वर पांडेय समेत कई आमंत्रित अतिथि मौजूद थे. श्री पांडेय ने कहा कि गांव में प्रतिभा की कमी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 11:13 AM
चंदवा. नवयुवक संघ बारी के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टीएफसी टूढ़ामू की टीम ने एचएटी बाजकुम को हरा कर बाजी मार ली. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पुनि सह थानेदार कमलेश्वर पांडेय समेत कई आमंत्रित अतिथि मौजूद थे. श्री पांडेय ने कहा कि गांव में प्रतिभा की कमी नहीं है. टूर्नामेंट का आयोजन प्रतिभा को निखारने का बेहतर माध्यम है.

स्वास्थ्य जीवन व मानसिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण है. उन्होंने आयोजन पर खुशी व्यक्त की. विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की. समारोह में विजेता टीएफसी टुढ़ामू की टीम को खस्सी व कप देकर सम्मानित किया गया.

इसके अलावा रनर एचएटी बाजकुम को भी छोटा खस्सी व कप, तीसरे स्थान पर रहे सेम ब्रदर्स शिवाटोली को खस्सी व कप, चौथे स्थान पर रहे छोटू स्टार क्लब को खस्सी व कप के अलावा सुरली तथा बोदा की टीम को बतौर सांत्वना पुरस्कार फुटबॉल दिया गया. संघ के अध्यक्ष दिलीप उरांव, सचिव सोमर उरांव ने सफल आयोजन पर शामिल टीम व सहयोगियों के प्रति आभार जताया. मौके पर पूर्व मुखिया रोबेन उरांव, मंटू कुमार, विनेश्वर उरांव, विनोद उरांव, कमलेश उरांव, सुखदयाल उरांव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण दर्शक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version