अल्पसंख्यकों को योजनाओं का लाभ मिले: ताला मरांडी

झारखंड जनजातीय विकास समिति की बैठक लातेहार : झारखंड जनजातीय विकास समिति ने स्थानीय परिषद भवन में सरकार के माध्यम से एसटी, एसी,ओबीसी एवं अल्पसंख्यकों के विकास के लिए संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन व पारदर्शिता को लेकर बैठक आयोजित की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष ताला मरांडी ने कहा कि अल्पसख्यकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 12:20 PM
झारखंड जनजातीय विकास समिति की बैठक
लातेहार : झारखंड जनजातीय विकास समिति ने स्थानीय परिषद भवन में सरकार के माध्यम से एसटी, एसी,ओबीसी एवं अल्पसंख्यकों के विकास के लिए संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन व पारदर्शिता को लेकर बैठक आयोजित की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष ताला मरांडी ने कहा कि अल्पसख्यकों को योजनाओं का लाभ मिले इसका प्रयास करना चाहिए. मौके पर समिति के लक्ष्मण टुडू भी उपस्थित थे.
समिति के दो सदस्यीय टीम ने जिले में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के बाद समिति के सदस्यों ने कहा कि सरकार के पास जनजाति एवं अल्पसंख्यकों के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है. अधिकारी व कर्मी पूरी ईमानदारी से कार्य कर सरकार के माध्यम से अल्पसंख्यकों के लिए सरकार के माध्यम से संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य करे.
बैठक में सबसे पहले आइटीडीए विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा की . समीक्षा के दौरान कार्य में लापरवाही किये जाने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने जिला मेसो परियोजना पदाधिकारी एवं जिला कल्याण पदाधिकारी कार्य में तेजी लाने की बात कही. समाज कल्याण की समीक्षा के दौरान उन्होंने विभाग के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी ली. इस पर समिति को बताया गया कि जिले में कुल 962 आंगनबाड़ी केंद्र है.
इसमें 900 में अपना भवन है. वहीं 62 भवनहीन है. बैठक में शिक्षा विभाग अधिकारियों को समिति के द्वारा मदरसों की स्थिति सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया. मौके अपर समाहर्ता नेलशम एयोन बागे, आइटीडीए निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version