जुआ खेलते सात धराये, भेजे गये जेल
चंदवा : कंचन नगरी स्थित शंकर बैठा के अर्द्धनिर्मित खपरैल मकान में जुआ खेलते सात लोगों को चंदवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुरुवार को सभी को लातेहार जेल भेज दिया है. एसआइ प्रभाकर मुंडा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि सूचना के बाद गश्ती दल ने कंचन नगरी स्थित एक […]
चंदवा : कंचन नगरी स्थित शंकर बैठा के अर्द्धनिर्मित खपरैल मकान में जुआ खेलते सात लोगों को चंदवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुरुवार को सभी को लातेहार जेल भेज दिया है. एसआइ प्रभाकर मुंडा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें कहा गया है कि सूचना के बाद गश्ती दल ने कंचन नगरी स्थित एक मकान में छापामारी की. इसमें सात लोग पकड़े गये. इनके पास से कुल आठ हजार पचास रुपये, दो सेट प्लेइंग कार्ड व चार सेट मोबाइल बरामद किया है. पकड़े गये सभी लोग कंचन नगरी के रहने वाले हैं.