टीपीसी से मुठभेड़, जवान घायल

बालूमाथ (लातेहार) : लातेहार के बालूमाथ हेरहंज सिवाना पर स्थित हुंडी गांव के नवाड़ी टोले में टीपीसी के उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में आइआरबी का जवान बिकेश कुमार ठाकुर (ग्राम कारेकाट, रोहतास, बिहार) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार रात करीब 1.30 बजे की है. घटना की सूचना मिलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2017 12:34 PM

बालूमाथ (लातेहार) : लातेहार के बालूमाथ हेरहंज सिवाना पर स्थित हुंडी गांव के नवाड़ी टोले में टीपीसी के उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में आइआरबी का जवान बिकेश कुमार ठाकुर (ग्राम कारेकाट, रोहतास, बिहार) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार रात करीब 1.30 बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही पलामू डीआइजी विपुल शुक्ला, लातेहार एसपी धनंजय कुमार सिंह बालूमाथ थाना पहुंचे. घायल जवान को हेलीकॉप्टर से रांची ले जाया गया. रांची में जवान को मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया है.

डीआइजी बिपुल शुक्ला ने बताया, हुंडी गांव के पास माओवादी व टीपीसी के उग्रवादियों के होने की सूचना थी. पुलिस ने चार अलग-अलग टोली बना कर एसपी अभियान व एसडीपीओ लातेहार के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया.

पुलिस के नवाड़ी प्राइवेट स्कूल के पास पहुंचते ही 30–40 की संख्या में मौजूद टीपीसी के उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. डीआइजी के अनुसार, उग्रवादियों का नेतृत्व गोपाल जी, पत्थरजी, सनोजजी व राकेशजी कर रहे. पुलिस की ओर से लगभग एक हजार चक्र गोलियां चलायी गयी. पुलिस ने 10 यूजीबीएल बम का इस्तेमाल भी किया़

Next Article

Exit mobile version