धनतेरस: लातेहार के बाजार में जम कर बरसा धन दो करोड़ का हुआ कारोबार
लातेहार: जिले भर में धनतेरस की धूम रही. धनतेरस के मौके पर लोगों ने जम कर खरीदारी की. व्यवसायियों के अनुसार करीब दो करोड़ रुपये का कारोबार धनेतरस के मौके पर हुआ.शहर के सभी चौक-चौराहों पर इस मौके पर काफी भीड़ रही. शहर के बर्तन, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल्स, बिजली के उपरकण, होम एप्लियांसेज आदि की दुकानों […]
लातेहार: जिले भर में धनतेरस की धूम रही. धनतेरस के मौके पर लोगों ने जम कर खरीदारी की. व्यवसायियों के अनुसार करीब दो करोड़ रुपये का कारोबार धनेतरस के मौके पर हुआ.शहर के सभी चौक-चौराहों पर इस मौके पर काफी भीड़ रही. शहर के बर्तन, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल्स, बिजली के उपरकण, होम एप्लियांसेज आदि की दुकानों में ग्राहकों की काफी भीड़ देखी गयी.
सबसे अधिक भीड़ बर्तन के दुकानों में देखी गयी. इसके अलावा ज्वेलरी के दुकान में भी महिलाओं की खासी भीड़ रही. सोने, चांदी और डायमंड के आभूषण की बिक्री भी खूब हुई. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के दुकानों में टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, ऑडियो सिस्टम, माेबाइल आदि की भी जम कर बिक्री हुई. वहीं दुपहिया वाहनों के प्रतिष्ठानों में भी ग्राहक काफी संख्या में देखे गये.
साहू मोटर, जायसवाल मोटर, उषा होंडा, पूजा आटो आदि दुपहिया वाहनों के प्रतिष्ठानों में भी ग्राहकों की खासी भीड़ रही. एक अनुमान के अनुसार जिला मुख्यालय में एक सौ से अधिक दुपहिया वाहनों की खरीद-बिक्री की गयी. धनतेरस के मौके पर कई प्रतिष्ठानों में विध्नहरण मंगलकरण भगवान गणेश और धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की गयी. शहर केले के थंबों से पट गया है.