खिलाफ चलायें अभियान

लातेहार: पुलिस उप महानिरीक्षक विपुल शुक्ला की अध्यक्षता में स्थानीय परिसदन के सभागार में बैठक कर अपराध की समीक्षा की गयी. बैठक में पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह समेत जिले के कई अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर डीआइजी श्री शुक्ला ने शांतिपूर्ण तरीके से दशहरा व मुहर्रम पर्व संपन्न कराने के लिए पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 11:51 AM

लातेहार: पुलिस उप महानिरीक्षक विपुल शुक्ला की अध्यक्षता में स्थानीय परिसदन के सभागार में बैठक कर अपराध की समीक्षा की गयी. बैठक में पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह समेत जिले के कई अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर डीआइजी श्री शुक्ला ने शांतिपूर्ण तरीके से दशहरा व मुहर्रम पर्व संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को बधाई दी.


उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण पुलिस की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने दीपावली व छठ पूजा में विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पर्वों में असामाजिक तत्वों को चिह्वित कर उन पर कार्रवाई करने की दरकार है.

उन्होंने विशेष गश्ती चलाने का भी निर्देश दिया. डीआइजी ने क्षेत्र में पनप रहे उग्रवादी व अपराधिक संगठनों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक अनूप उरांव, एम रहमान व ओपी तिवारी, थानेदार सह पुलिस निरीक्षक रमेश कुमार सिंह, कमलेश्वर पांडेय समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version