13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन के मामले में राज्य में गृहयुद्ध की स्थिति : विधायक

चंदवा : विधायक प्रकाश राम ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने बड़े-बड़े दावे करने में प्रधानमंत्री को भी पीछे छोड़ दिया है. उनके तानाशाही फैसले से यहां की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. भूमि बैंक के नाम पर वर्षों से आबाद लोगों की बंदोबस्ती निरस्त कर दी गयी. नये सर्वे में अब भी कई […]

चंदवा : विधायक प्रकाश राम ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने बड़े-बड़े दावे करने में प्रधानमंत्री को भी पीछे छोड़ दिया है. उनके तानाशाही फैसले से यहां की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. भूमि बैंक के नाम पर वर्षों से आबाद लोगों की बंदोबस्ती निरस्त कर दी गयी. नये सर्वे में अब भी कई खामियां है. भूमि के नाम पर यहां गृहयुद्ध सी स्थिति है. सर्वे के खामियों के कारण लोग एक-दूसरे लड़ रहे है.

वहीं सरकार एक हजार दिन का जश्न मना रही है. श्री राम सोमवार को चंदवा में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड विकास मोर्चा (अनुसूचित जनजाति मोर्चा) के तत्वावधान में शनिवार 11 नवंबर को लातेहार में महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें झाविमो के कई नेतागण भाग लेंगे. इस सम्मेलन में आदिवासियों के हक की आवाज बुलंद की जायेगी.

बैठक में 17 पंचायत के बूथ कमेटी के लोग मौजूद थे. सभी ने पूरी निष्ठा के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प जताया. मौके पर प्रमुख नवाहिर उरांव, जिलाध्यक्ष शमशुल होदा, प्रखंड अध्यक्ष मो इजहार, विधायक प्रतिनिधि रितेश अग्रवाल, विजय दुबे, सुरेश गंझू मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें