नहाय खाय के साथ महापर्व आज से शुरू, घाट का निरीक्षण दो दिन में सड़क की मरम्मत करायें ताकि व्रतियों को परेशानी न हो
चंदवा : उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को एसडीओ जयप्रकाश झा, एसडीपीओ अनुज उरांव, सीओ मो मुमताज अंसारी, बीडीओ देवदत पाठक समेत एनएच के जेइ रामकृष्ण कुमार चंदवा पहुंचे. यहां सड़क की जर्जर हालत देखा. बताते चलें कि भाजपा के जिलाध्यक्ष सह विवेकानंद छठ पूजा समिति चंदवा के पदधारी लाल अमित नाथ शाहदेव ने उपायुक्त […]
चंदवा : उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को एसडीओ जयप्रकाश झा, एसडीपीओ अनुज उरांव, सीओ मो मुमताज अंसारी, बीडीओ देवदत पाठक समेत एनएच के जेइ रामकृष्ण कुमार चंदवा पहुंचे. यहां सड़क की जर्जर हालत देखा. बताते चलें कि भाजपा के जिलाध्यक्ष सह विवेकानंद छठ पूजा समिति चंदवा के पदधारी लाल अमित नाथ शाहदेव ने उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता से मिल जर्जर सड़क व स्ट्रीट लाइट की दुर्दशा बयां की थी. इसके बाद सोमवार की दोपहर बाद अधिकारी चंदवा पहुंचे थे. सबसे पहले लोग इंदिरा गांधी चौक स्थित सड़क का हाल देखा. यहां बड़े-बड़े गड्ढों में बालू भरकर किसी तरह चलने योग्य बनाया गया है.
यहां से केश्वर बांध के समीप जर्जर सड़क का निरीक्षण किया. पर्व के मद्देनजर दो दिनों के भीतर गड्ढों को भर सड़क मरम्मत का निर्देश जेइ को दिया. मेन रोड में लगी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने के लिये अंचलाधिकारी श्री अंसारी को जिम्मेवारी सौंपी. इसके बाद सभी लोग देवनद स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया.
घाट देख लोग काफी खुश दिखे. भीड़ को नियंत्रण रखने के लिये सुरक्षा के उपाय अपनाने की बात कही. समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र वैद्य, प्रभाकर मिश्र, गौरव दुबे, चंद्रभूषण केसरी, आदर्श रवि राज, मनीष कुमार चांदो, रविकांत गिनोडिया, आरएन पांडेय समेत अन्य लोगों ने देवनद से बालू उठाव व नदी में वाहन धोने की समस्या बतायी. यहां से सभी लोग छठ पूजा समिति कुजरी-कामता के भुसाड़ नदी तट पहुंचे. लोगों ने यहां घाट देख संतुष्टि जतायी. पूजा समिति को कई दिशा-निर्देश भी दिया.