राज्य स्थापना दिवस पर 15 को विद्यार्थी निकालेंगे प्रभात फेरी

लातेहार: उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने 15 नवंबर को आयोजित झारखंड राज्य स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रमों में सामूहिक भागीदारी निभाने की अपील नगरवासियों से की है. सोमवार को समाहरणालय में राज्य स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस सिर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 1:13 PM
लातेहार: उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने 15 नवंबर को आयोजित झारखंड राज्य स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रमों में सामूहिक भागीदारी निभाने की अपील नगरवासियों से की है. सोमवार को समाहरणालय में राज्य स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस सिर्फ सरकारी अधिकारियों तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि कार्यक्रमों में जन सहभागिता भी आवश्यक है. राज्य स्थापना दिवस पर सुबह छह बजे विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालने का निर्णय लिया गया. जबकि आठ बजे कारगिल पार्क में अमर शहीद की प्रतिमा में माल्यार्पण के बाद 8:30 से समाहरणालय तक सद्भावना मार्च का आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे से बहुउद्देश्यीय भवन में मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति मंत्री सह लातेहार जिला के प्रभारी मंत्री सरयू राय बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में एक सौ करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. संध्या छह से आठ बजे तक बहुउद्देश्यीय भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.

राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर 14 नवंबर को पेंटिंग व खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह, जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता नेलशम एयोन बागे, एसडीएम जयप्रकाश झा, नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि मुकेश पांडेय, स्वर संगम के निदेशक आशीष टैगोर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवानंद बड़ाइक समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
दो से स्पष्टीकरण : राज्य स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर सोमवार को आयोजित बैठक में अनुपस्थित रहने पर उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने सिविल सर्जन एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने बैठकों को हल्के में नहीं लेने की चेतावनी अधिकारियों को दी.
स्ट्रीट लाइन दुरुस्त कराने का निर्देश : उपायुक्त श्री गुप्ता ने शहर के सभी स्ट्रीट लाइटों को छठ पूजा के दौरान दुरुस्त रखने का निर्देश नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण भारती को दिया है. एक भी लाइट नहीं जलने पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version