विवाहिता के साथ दुष्कर्म, दो गिरफ्तार

विश्रामपुर. एक विवाहित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है.पीड़ित महिला की हालत गंभीर बनी हुयी है.घटना 17 अक्तूबर के रात की बतायी जा रही है. मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र के बघमनवा ग्राम पंचायत की है. जानकारी के अनुसार 17 अक्तूबर की रात जब पीड़ित महिला (23 वर्ष) अपने घर मे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 11:11 AM
विश्रामपुर. एक विवाहित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है.पीड़ित महिला की हालत गंभीर बनी हुयी है.घटना 17 अक्तूबर के रात की बतायी जा रही है. मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र के बघमनवा ग्राम पंचायत की है.

जानकारी के अनुसार 17 अक्तूबर की रात जब पीड़ित महिला (23 वर्ष) अपने घर मे अकेले थी, तब गांव के ही तीन लोगों ने उसके घर में घुस कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. सुबह पीड़ित महिला की सास ने उसे अचेत अवस्था में देखा. ग्रामीणों की मदद से उसे विश्रामपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को होश आया, तब उसने अपनी सास को पूरी बात बतायी. पीड़िता की सास दुष्कर्मियों के खिलाफ विश्रामपुर थाने में मामला दर्ज कराने गयी. तब पुलिस ने उसे पहले इलाज कराने को कहा. इधर पीड़िता की खराब हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

लेकिन मेदिनीनगर में इलाज के बावजूद जब पीड़िता की हालत में सुधार नहीं हुआ, तब उसे रांची रिम्स में रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता के पति व ससुर गांव पहुंचे. बुधवार को पीड़िता के स्वसुर ने विश्रामपुर थाना जाकर गांव के ही नागेंद्र रजवार,जय प्रकाश पासवान व अरुण पासवान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.इसके बाद पुलिस ने नागेंद्र रजवार व अरुण पासवान को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक आरोपी जय प्रकाश पासवान फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version