मनिका विधायक हरेकृष्ण सिंह ने कहा कि नीलांबर पीतांबर ने देश और समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है. आदिवासी समाज को संगठित और शिक्षित कर आगे बढ़ना होगा. उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. जिला प्रशासन गांवों में विकास की किरण पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है.
उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन गांव गांव जा कर योजनाओं का लाभ दे रहा है. सुदूरवर्ती गांवों में भी ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. कार्यक्रम में नीलांबर पीतांबर के वंशज रामनदंन सिंह व कोमल खरवार के अलावा जिला 20 सूत्री कार्यक्रम समिति उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव, सदस्य रामप्यारे प्रसाद, भाजपा नेता अमीत नाथ प्रताप शाहदेव, भाजपा नेता राकेश कुमार दुबे, जिप सदस्य महेश सिंह, रघुपाल सिंह, रामधनी सिंह, संतोष पासवान आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाये गये थे. वहीं कार्यक्रम के दौरान कई लोगों को सरकारी सुविधाएं भी दी गयी.