11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पद्मश्री अशोक भगत ने किया नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा का अनावरण, बोले स्वतंत्रता में आदिवासियों का बड़ा योगदान

लातेहार: विकास भारती बिशुनपुर के संस्थापक पद्मश्री अशोक भगत एवं सांसद सुनील कुमार सिंह ने सदर प्रखंड के कोने ग्राम में आजादी के पहले स्वतंत्रता संग्राम के नायक नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर पद्मश्री श्री भगत ने कहा कि देश की स्वतंत्रता में आदिवासियों का बहुत बड़ा योगदान है. हमें उनके […]

लातेहार: विकास भारती बिशुनपुर के संस्थापक पद्मश्री अशोक भगत एवं सांसद सुनील कुमार सिंह ने सदर प्रखंड के कोने ग्राम में आजादी के पहले स्वतंत्रता संग्राम के नायक नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर पद्मश्री श्री भगत ने कहा कि देश की स्वतंत्रता में आदिवासियों का बहुत बड़ा योगदान है. हमें उनके योगदान एवं कुर्बानियों को याद रखना है. नीलांबर व पीतांबर दो भाइयों ने आजादी की पहली लड़ाई में अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिये थे उनके योगदान को हम नहीं भूल सकते हैं. उनके योगदानों को याद करने से आदिवासियों का सिर गर्व से उठ जाता है.
सांसद श्री सिंह ने कहा कि नीलांबर पीतांबर दोनों भाइयों ने जब अंग्रेजों को यहां रहना मुश्किल कर दिया तो अंग्रेजों ने उन्हें धोखे से पकड़ कर फांसी दे दी थी. हमें उनकी कुर्बानी को याद रखना है. सांसद ने कहा कि आदिवासियों को अपनी सभ्यता एवं संस्कृति की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए. उन्हें सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लेना चाहिए.

मनिका विधायक हरेकृष्ण सिंह ने कहा कि नीलांबर पीतांबर ने देश और समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है. आदिवासी समाज को संगठित और शिक्षित कर आगे बढ़ना होगा. उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. जिला प्रशासन गांवों में विकास की किरण पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है.

उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन गांव गांव जा कर योजनाओं का लाभ दे रहा है. सुदूरवर्ती गांवों में भी ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. कार्यक्रम में नीलांबर पीतांबर के वंशज रामनदंन सिंह व कोमल खरवार के अलावा जिला 20 सूत्री कार्यक्रम समिति उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव, सदस्य रामप्यारे प्रसाद, भाजपा नेता अमीत नाथ प्रताप शाहदेव, भाजपा नेता राकेश कुमार दुबे, जिप सदस्य महेश सिंह, रघुपाल सिंह, रामधनी सिंह, संतोष पासवान आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाये गये थे. वहीं कार्यक्रम के दौरान कई लोगों को सरकारी सुविधाएं भी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें