गायब थी चिकित्सक, घायल किराना व्यवसायी ने दम तोड़ा

मनिका . मनिका में डॉक्टरों की लापरवाही उस समय उजागर हुई, जब किराना व्यवसायी गणेश प्रसाद 70 वर्ष को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद बुधवार की देर शाम इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका लाया गया जहां इलाज के लिए एक भी डॉक्टर उपस्थित नहीं थे. परिजनों के साथ आये अन्य ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 11:56 AM
मनिका . मनिका में डॉक्टरों की लापरवाही उस समय उजागर हुई, जब किराना व्यवसायी गणेश प्रसाद 70 वर्ष को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद बुधवार की देर शाम इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका लाया गया जहां इलाज के लिए एक भी डॉक्टर उपस्थित नहीं थे. परिजनों के साथ आये अन्य ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.

मौके पर पहुंची मनिका थाना पुलिस भी डॉक्टर नहीं होने के कारण वहीं खड़ी रही. अस्पताल में उपस्थित एएनएम ने घायल की मरहम पट्टी की. स्थिति गंभीर होता देख परिजन उसे तुम्बागड़ा अस्पताल ले गये, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए तुरंत रांची रेफर कर दिया. घायल व्यवसायी की मौत रास्ते में ही गयी.

स्वास्थ्य कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रभारी डॉ राजू कच्छप छुट्टी पर गये थे लेकिन उस वक्त डॉ सीमा रानी की ड्यूटी थी और बगैर सूचना के डॉ सीमा रानी अनुपस्थित थीं. डॉक्टर की इस लापरवाही पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की. इस संबंध में सीएस अक्षय कुमार ने कहा कि गायब रहने वाले चिकित्सक पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इधर मौत की सूचना पर मनिका थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आयी. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद उनके पुत्र पवन कुमार ने मुखाग्नि दी. मौके पर विधायक हरेकृष्ण सिंह , जिप सदस्य महेश सिंह ,रघुपाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि बबन पासवान समेत कई लोग उपस्थित थे.
सुबह 6 बजे पहंुची चिकित्सक: दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत की सूचना पाकर डॉ सीमा रानी गुरुवार की सुबह 6 बजे ही अस्पताल पहंुची और ड्यूटी संभाल ली.

Next Article

Exit mobile version