मेदिनीनगर: घरेलू गैस सिलिंडर के कीमत में की गयी बढ़ोत्तरी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने आंदोलन शुरू कर दिया है. गुरुवार की शाम में छहमुहान के पास युवा कांग्रेसियों ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया और गैस सिलिंडर की बढ़ी हुई कीमत को वापस लेने की मांग की. सिलिंडर की कीमत बढ़ाये जाने से युवा कांग्रेसी काफी आक्रोशित नजर आ रहे थे.
नुक्कड़ सभा में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टु ने कहा कि भाजपा सरकार को पूंजीपतियों की हित में काम कर रही है. यही वजह है कि पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतों में बढ़ोत्तरी की जा रही है. डीजल-पेट्रोल के साथ-साथ गैस सिलिंडर की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इससे आम आदमी परेशान है.
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश चौरसिया ने कहा कि बढ़ती महंगाई पर काबू पाने में भाजपा सरकार अक्षम साबित हुई है. यदि कीमतों में कमी नहीं की गयी, तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करने पर उतारू होगी. मौके पर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मनीष पाठक, विकास कुमार, रोहित पाठक, फहद रहमान, मनोहर सिंह, संतोष, अरविंद प्रसाद, आफताब खान, मुन्ना खान, नेशाद खान, शाहरूख खान सहित अन्य लोग मौजूद थे.