JJMP का एरिया कमांडर गिरफ्तार, सुप्रीमो पप्पू लोहरा का है खास

प्रतिनिधि, लातेहार पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह को मिली गुप्त सुचना के आधार पर लातेहार पुलिस ने झारखंड जन मुक्ति परिषद का एरिया कमांडर दिलचंद साव को शहर के बीचोबीच स्थित अंबाकोठी मोहल्ला से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 7:16 PM

प्रतिनिधि, लातेहार

पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह को मिली गुप्त सुचना के आधार पर लातेहार पुलिस ने झारखंड जन मुक्ति परिषद का एरिया कमांडर दिलचंद साव को शहर के बीचोबीच स्थित अंबाकोठी मोहल्ला से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि सूचना मिली थी कि जेजेएमपी का एरिया कमांडर अंबाकोठी में ठहरा हुआ है.

उन्‍होंने कहा कि इस सूचना के बाद लातेहार थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित की गयी. गुरूवार को सदर थाना क्षेत्र के अंबाकोठी के समीप से छापामारी कर दिलचंद साव उर्फ रवि, पिता करीमन साव (मनिका) को गिरफ्तार किया गया.

लातेहार की और अधिक खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर संगठन का सुप्रीमो पप्पू लोहरा का खास है और पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. गिरफ्तार उग्रवादी के खिलाफ लातेहार व मनिका थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये मामले हैं दर्ज

गिरफ्तार एरिया कमांडर दिलचंद पर लातेहार थाना कांड संख्या 49/16, मनिका थाना कांड संख्या 44/16, 42/17, 46/17, 56/17, 86/17, 09/11 व 39/11 मामले दर्ज हैं.

अभियान में ये थे शामिल

छापामारी अभियान में पुलिस उपाधीक्षक नौशाद आलम, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह, हेरहंज थाना प्रभारी सनोज चौधरी, आरक्षी सुमित कुमार व नीलमणी पांडेय समेत जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version