संगठन को मजबूत बनाने के लिए हम सभी को तत्पर रहना चाहिए. उन्होंने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने की बात कही. जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्नवयन समिति के उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव ने कहा कि आपसी मतभेद भुला कर संगठन की मजबूती के लिए काम करना चाहिए. जिला महामंत्री राजन तिवारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार की उपलब्धियों को गांव-गांव तक पहुंचाना जरूरी है.
बैठक में प्रेमचंद पांडेय, राकेश कुमार दुबे, जयवर्द्धन सिंह, रघुपाल सिंह, उदय सिंह, संतोष पासवान, विजय सिंह, मनु उपाध्याय, कांति देवी, उषा देवी, शीला देवी, रामदेव सिंह, ध्रुव पांडेय, नसीम अहमद, जय कुमार सिंह, रामधनी सिंह, कामेश्वर भोक्ता, गणेश प्रसाद, आनंदी सिंह, राज कुमार पाठक, सुनील पांडेय, अजय सिंह, कौशल प्रसाद, मनोज कुमार, जयराम प्रसाद, संजीव सिन्हा, राम कुमार जायसवाल, सुकन्या देवी, अंजू देवी आदि उपस्थित थे.