अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ

लातेहार: मनिका विधायक हरे कृष्ण सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसका हमें प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि गांव-गांव तक पहुंच बना कर ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को बताना जरूरी है. उक्त बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 12:40 PM
लातेहार: मनिका विधायक हरे कृष्ण सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसका हमें प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि गांव-गांव तक पहुंच बना कर ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को बताना जरूरी है. उक्त बातें विधायक ने शहर के माको डाक बंगला में भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में कहीं. अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष लाल अमित नाथ प्रताप शाहदेव ने कहा कि संगठन त्याग के बल पर चलता है.

संगठन को मजबूत बनाने के लिए हम सभी को तत्पर रहना चाहिए. उन्होंने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने की बात कही. जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्नवयन समिति के उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव ने कहा कि आपसी मतभेद भुला कर संगठन की मजबूती के लिए काम करना चाहिए. जिला महामंत्री राजन तिवारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार की उपलब्धियों को गांव-गांव तक पहुंचाना जरूरी है.

बैठक में प्रेमचंद पांडेय, राकेश कुमार दुबे, जयवर्द्धन सिंह, रघुपाल सिंह, उदय सिंह, संतोष पासवान, विजय सिंह, मनु उपाध्याय, कांति देवी, उषा देवी, शीला देवी, रामदेव सिंह, ध्रुव पांडेय, नसीम अहमद, जय कुमार सिंह, रामधनी सिंह, कामेश्वर भोक्ता, गणेश प्रसाद, आनंदी सिंह, राज कुमार पाठक, सुनील पांडेय, अजय सिंह, कौशल प्रसाद, मनोज कुमार, जयराम प्रसाद, संजीव सिन्हा, राम कुमार जायसवाल, सुकन्या देवी, अंजू देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version