शहीद सुदर्शन भगत फुटबाल प्रतियोगिता शुरू

कुड़ू: प्रखंड के सुंदरू विश्रामगढ़ में आयोजित पांच दिवसीय शहीद सुदर्शन भगत फुटबाल प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हुआ. उद्घाटन मैच में जंगबाज यूथ अकादमी टाकू ने लापुर की टीम को हराया. मैच के मुख्य अतिथि सुंदरू पंचायत के मुखिया सुशिल उरांव ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 12:42 PM
कुड़ू: प्रखंड के सुंदरू विश्रामगढ़ में आयोजित पांच दिवसीय शहीद सुदर्शन भगत फुटबाल प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हुआ. उद्घाटन मैच में जंगबाज यूथ अकादमी टाकू ने लापुर की टीम को हराया. मैच के मुख्य अतिथि सुंदरू पंचायत के मुखिया सुशिल उरांव ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है इन्हें प्रोत्साहन देने की. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए सभी पंचायतों में कमल क्लब का गठन किया है.
सभी खेलों के लिए सामग्री खरीदने तथा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था जल्द बहाल होगी. खेल के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावना है. इससे पहले उद्घाटन मैच खेलने उतरी दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मैच शुरू कराया गया.

मौके पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष कलीम खान, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेश प्रसाद,विजय उरांव, देवी पहान, यूसुफ खान, शानू भगत, पावेती देवी, नसीम अंसारी, सतीश पहान, कनवर लाल खान, बादल सिंह, टाटी पंसस खुर्शिद खान, नवाज खान, नयामत अंसारी, कुबोन राय, याकुब राय, जुलफान अंसारी, असलम खान, असलीम खान, जहुर राय, इम्तियाज खान, अफरोज राय, समुदीन अंसारी,सयूम खान, रमीज खान समेत अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version