छह बीइइओ के वेतन निकासी पर लगी रोक

उपायुक्त ने शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की, दिये कई निर्देश लातेहार. उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सरकारी योजनाओं से एक भी बच्चे वंचित नहीं हों, इसे अधिकारी सुनिश्चित करें. लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 11:59 PM
उपायुक्त ने शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की, दिये कई निर्देश
लातेहार. उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सरकारी योजनाओं से एक भी बच्चे वंचित नहीं हों, इसे अधिकारी सुनिश्चित करें.
लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सबसे पहले उपायुक्त ने डीबीटी की समीक्षा की, जिसमें जिले के चंदवा, बालूमाथ, बारियातु, हेरहंज गारू व महुआडांड़ की प्रगति रिपोर्ट देख उपायुक्त ने नाराजगी जतायी. उन्होंने डीबीटी में लक्ष्य पूरा नहीं करने पर स्पष्टीकरण करते हुए इन प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का वेतन अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी बीइइओ को प्रत्येक माह विद्यालय का निरीक्षण कर सरकार के माध्यम से संचालित हो रही योजनाओं की जांच करने का आदेश दिया. इस दौरान बीइइओ द्वारा बताया गया कि खाता खोलने में बैंकों द्वारा पैसे की मांग की जाती है.
जिस पर उपायुक्त ने एलडीएम को इसकी जांच कर जांच में दोषी पाये जानेवाले बैंक कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुड्डू समेत सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे.
डीइओ व डीएसइ से मांगा गया स्पष्टीकरण
सर्वशिक्षा अभियान के तहत बनाये जानेवाले विद्यालय भवन के अधूरे रहने व गुणवत्ता पूर्ण की जांच करने को जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को मिले निर्देश के बावजूद भी जांच रिपोर्ट नहीं सौंपे जाने पर उपायुक्त ने स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने भवन निर्माण व बेंच डेस्क क्रय की जांच के लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय टीम गठित करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version