बालूमाथ में प्रगति पर है यह योजना : उपायुक्त

बालूमाथ: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सोमवार को लातेहार उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के बसिया ग्राम में कृष्णा उरांव एवं मोरंगलोइया पंचायत के बारा ग्राम में बहादुर भगत के प्रधानमंत्री आवास का उदघाटन किया. ग्रामीणों ने उपायुक्त श्री गुप्ता एवं अतिथियों का आदिवासी रीति रिवाज से स्वागत किया. श्री गुप्ता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 12:02 PM
बालूमाथ: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सोमवार को लातेहार उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के बसिया ग्राम में कृष्णा उरांव एवं मोरंगलोइया पंचायत के बारा ग्राम में बहादुर भगत के प्रधानमंत्री आवास का उदघाटन किया. ग्रामीणों ने उपायुक्त श्री गुप्ता एवं अतिथियों का आदिवासी रीति रिवाज से स्वागत किया.

श्री गुप्ता ने कहा कि लातेहार जिले में बालूमाथ प्रखंड में अन्य प्रखंडों की अपेक्षा यह योजना काफी प्रगति पर है. लाभुकों के हौसला का कारण ही 830 आवास में 450 आवास पूर्ण होने के कगार पर हैं.

बालूमाथ बीडीओ प्रवेज आलम ने बताया कि सोमवार को प्रखंड में 35 आवास का गृह प्रवेश कराया गया है. इसमें धाधु पंचायत के चितरपुर ग्राम में पुसा टाना भगत एवं सोमा उरांव का गृह प्रवेश लातेहार एसी ने किया. वहीं बालूमाथ पंचायत में सांसद प्रतिनिधि रामदेव साव, झाबर पंचायत में विधायक प्रतिनिधि कृष्णा यादव, चेताग पंचायत के उप प्रमुख संजीव कुमार सिन्हा, 20 सूत्री अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद सिन्हा, उपाध्यक्ष सुनील पांडे द्वारा गृह प्रवेश कराया गया. सभी पंचायतों में मुखिया व पंचायत समिति सदस्य द्वारा गृह प्रवेश कराया गया. इस अवसर पर लातेहार डीआरडीए निदेशक संजय भगत, प्रखंड समन्वयक विपिन कुमार सिंह, डीआरडीए सहायक आशीष कुमार, बीसीओ अरविंद सिंह, मोनिका मिंज, मुखिया एश्वर्य उरांव, सुमन देवी, सुशीला देवी समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version