गुमला : ट्रेनिंग से लौट रहा था सिपाही, गाड़ी पेड़ से टकरायी, मौत
गुमला : घाघरा प्रखंड के आदर व इटकिरी के समीप रविवार की सुबह को पुलिस गाड़ी पेड़ से टकरा गयी. गाड़ी में बैठे सिपाही खूंटी निवासी अनमोल होरो की मौत हो गयी. वहीं हवलदार सिमडेगा निवासी प्रफुल कुजूर व चालक लातेहार निवासी राजकुमार पासवान घायल हो गये. प्रफुल का एक पैर टूट गया है. आंख […]
गुमला : घाघरा प्रखंड के आदर व इटकिरी के समीप रविवार की सुबह को पुलिस गाड़ी पेड़ से टकरा गयी. गाड़ी में बैठे सिपाही खूंटी निवासी अनमोल होरो की मौत हो गयी. वहीं हवलदार सिमडेगा निवासी प्रफुल कुजूर व चालक लातेहार निवासी राजकुमार पासवान घायल हो गये. प्रफुल का एक पैर टूट गया है. आंख के समीप गंभीर चोट लगी है. ये लोग लातेहार जिला के पुलिसकर्मी हैं. नेतरहाट से 14 दिन की पुलिस ट्रेनिंग लेकर लातेहार लौट रहे थे. तभी रास्ते में गाड़ी पेड़ से टकरा गयी. गाड़ी के सामने का हिस्सा बुरी तरह चिपटा हो गया. तीनों पुलिसकर्मी गाड़ी में फंस गये थे.
घाघरा पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को गाड़ी से निकाला गया. घटना स्थल पर ही अनमोल की मौत हो गयी थी. घटना की सूचना पर गुमला एसपी अंशुमान कुमार व एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत घटना स्थल पहुंचे. हादसे के कारण का पता किये. इसके बाद घायलों के इलाज की व्यवस्था की. वहीं मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के बाद लातेहार भेजा गया. जहां सलामी के बाद सिपाही के शव को पैतृक गांव भेजा जायेगा. बताया जा रहा है कि मृतक अनमोल पुलिस की दूसरी गाड़ी में था. लेकिन आदर के समीप वह उतर गया और बोला कि मैं सामान लदे पुलिस गाड़ी में अपने दोस्तों के साथ चलूंगा. जैसे ही आदर से दो किमी गाड़ी चली िक चालक का संतुलन खो गया और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे अनमोल की जान चली गयी.