गारू(लातेहार) : हुआडांड़ में आयोजित कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण देने पर गारू बाजार में युवा शक्ति संघ ने पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा व जिप सदस्य मनीना कुजूर का पुतला फूंका. इससे मामले को लेकर महुआडांड़ थाने में एफआइआर दर्ज की गयी थी. आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गयी.
गारू प्रखंड के युवा शक्ति संघ के मंत्री दिनेश प्रसाद, सह मंत्री धनंजय कुमार, संयोजक ओम प्रकाश कुमार, बजरंग दल के अजीत कुमार सिंह, गौतम कुमार,मोहन कुमार, बलराम कुमार, सचिन कुमार आदि ने दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मिडिल स्कूल से रैली निकाली. इसके बाद गारू मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में दोनों का पुतला दहन किया गया.