बंधक बनाकर की लाखों की चोरी, प्राथमिकी

बालूमाथ थाना के नचना गांव की हुई अज्ञात अपराधियों ने एक घंटे तक दिया घटना को अंजाम 30 हजार रुपये नकद समेत दो लाख के जेवरात, दो मोबाइल और एक बाइक लेकर गये अपराधी पुलिस को छाताबार जानेवाले पथ पर झाड़ी में मिली लूटी गयी बाइक बारियातू. गुरुवार की देर रात बारियातू प्रखंड के नचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 9:19 AM
बालूमाथ थाना के नचना गांव की हुई अज्ञात अपराधियों ने एक घंटे तक दिया घटना को अंजाम
30 हजार रुपये नकद समेत दो लाख के जेवरात, दो मोबाइल और एक बाइक लेकर गये अपराधी
पुलिस को छाताबार जानेवाले पथ पर झाड़ी में मिली लूटी गयी बाइक
बारियातू. गुरुवार की देर रात बारियातू प्रखंड के नचना गांव निवासी मित्यानंद प्रजापति के घर में अज्ञात अपराधियों ने करीब एक घंटे तक लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने घर के लोगों को हथियार के बल पर एक कमरे में बंद कर दिया गया था. मित्यानंद पेशे से ग्रामीण चिकित्सक है.
पीड़ित मित्यानंद ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 11 बजे कुछ युवक घर के बाहर पहुंच कहा कि मैं वीरेंद्र का लड़का बोल रहा हूं. मेरे बाबूजी के पेट में दर्द है. जल्दी दरवाजा खोलिये. पेट दर्द की बात सुन मैंने उन लोगों की मदद करने के लिए दरवाजा खोला. दरवाजा खोलते तीन नकाबपोश हथियार बंद अपराधी धड़ाधड़ घर में घुस मुझे और परिजनों को कब्जे में कर हाथ पीछे बांध दिया. शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देने लगे. उनलोगों ने कहा कि तुम्हारे घर में हथियार कहां पर रखा है.
इसके बाद मेरी पत्नी राजकुमारी देवी व मां सिरातो देवी को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद बारी-बारी से सभी कमरों में रखे बक्से, अलमीरा व बैग को तोड़ कर करीब 30 हजार रुपये नकद समेत दो लाख रुपये के जेवरात, दो मोबाइल व मेरी होंडा सीडी डाउन बाइक (जेएच-01जे-8184) लेकर फरार हो गये. इसके बाद किसी तरह मैं दरवाजा का चिटकिनी हटा कर बाहर निकल लोगों को घटना की जानकारी दी. शुक्रवार की सुबह बालूमाथ थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार राजवंशी पीड़ित के घर पहुंच परिजनों से पूछताछ की. त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी शुरू कर दी है. छाताबार जानेवाले ग्रामीण पक्की सड़क पर लवारिश हालत में लूटी गयी बाइक बरामद कर ली गयी है. श्री राजवंशी ने कहा कि घटना से संलिप्त अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
शुक्रवार की दोपहर बाद सीआइडी के डॉग कांस्टेबल हरि लाल उरांव समेत टीम ने डॉग के साथ घटनास्थल का दौरा किया है. खबर लिखे जाने तक डॉग के साथ जांच जारी थी. पुलिस को कई अहम सुराग मिले है.

Next Article

Exit mobile version