नक्सलियों व उग्रवादियों के विरुद्ध जारी रहेगा अभियान
लातेहार : भाकपा माओवादियों व उग्रवादियों के विरुद्ध चल रहा अभियान जारी रहेगा. बूढ़ा पहाड़ में झारखंड व छत्तीसगढ़ की पुलिस आपसी समन्वय बना कर काम कर रही है. इसके परिणाम भी सामने आ रहे है. उक्त बातें नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि […]
लातेहार : भाकपा माओवादियों व उग्रवादियों के विरुद्ध चल रहा अभियान जारी रहेगा. बूढ़ा पहाड़ में झारखंड व छत्तीसगढ़ की पुलिस आपसी समन्वय बना कर काम कर रही है. इसके परिणाम भी सामने आ रहे है. उक्त बातें नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जिले के सभी उग्रवादियों के विरुद्ध समान रूप से कार्रवाई की जायेगी, क्योंकि उनका एकमात्र उद्देश्य भय दोहन करना है.
श्री आनंद ने कहा कि स्प्रींकलर ग्रुप के विरुद्ध छापेमारी अभियान तेज किया जायेगा. इन संगठनों की गतिविधि शहरों तक हो गया उन्हें चिह्नित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के लातेहार, पलामू व गढ़वा जिले की पुलिस व अर्द्धसैनिक बल अभियान में शामिल है.