11 हजार वोल्ट का तार टूटा, कई गांवों की बिजली गुल
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हेरहंज व इनातू गांव के बीच स्थित धमधमिया जंगल में सोमवार की सुबह नौ बजे 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया.
हेरहंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हेरहंज व इनातू गांव के बीच स्थित धमधमिया जंगल में सोमवार की सुबह नौ बजे 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया. इस वजह से जंगल में आग लग गयी. तार टूटने से इनातू, इचाक, हेसातू, सेरनदाग, डोरी, सासंग सहित दर्जनों गांव में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है. सेरनदाग पंचायत मुखिया फूलदेव सिंह ने बिजली विभाग से तार को जल्द-से-जल्द दुरुस्त करने की मांग की है.
ट्रांसफार्मर से तेल की चोरी, अंधेरे में डूबा गांव
हेरहंज. प्रखंड के इनातू गांव में लगा 63 केवीए के ट्रांसफार्मर से रविवार देर शाम तेल चोरी हो गया. इस वजह से इनातू गांव अंधेरे में डूब गया. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार देर रात अचानक बिजली चली गयी. सुबह में ट्रांसफार्मर जमीन पर पड़ा मिला. उसका नट खोल कर चोरों ने तेल चुरा लिया था. इधर, बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खेतों की सिंचाई प्रभावित हो रही है. ग्रामीणों ने उपायुक्त व बिजली विभाग से नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है