चंदवा में हुई सड़क दुर्घटनाओं में महिला व जवान समेत पांच घायल
चंदवा : गुरुवार की देर शाम एनएच 75 स्थित सासंग गांव के समीप ऑटो व तवेरा गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें ऑटो पर सवार सोहबतिया देवी बैलगडा, मंगल भुईयां गुंजराई व बिनेश्वर गंझू नेवाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गये. इसी दौरान सड़क से गुजर रहे एसडीपीओ अनुज उरांव ने वाहन रोक घायलों […]
चंदवा : गुरुवार की देर शाम एनएच 75 स्थित सासंग गांव के समीप ऑटो व तवेरा गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें ऑटो पर सवार सोहबतिया देवी बैलगडा, मंगल भुईयां गुंजराई व बिनेश्वर गंझू नेवाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गये.
इसी दौरान सड़क से गुजर रहे एसडीपीओ अनुज उरांव ने वाहन रोक घायलों को देखा. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सीएचसी भिजवाया. उक्त आटो बारी गांव से चलकर चंदवा की ओर आ रहा था. वहीं तवेरा चंदवा से लातेहार की ओर जा रहा था. बिनेश्वर गंझू का बायां पैर बुरी तरह कुचल गया है.
बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. अस्पताल में एसडीपीओ श्री उरांव के अलावा बीडीओ देवदत्त पाठक, राजन भगत, राहुल कुमार ने घायलों को काफी मदद पहुंचायी. आटो में सवार अन्य लोगों को भी हल्की चोट आयी है.
चंदवा/बारियातू : गुरुवार को जिले के चंदवा व बारियातू प्रखंड में हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में जवान समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना चंदवा थाना क्षेत्र में एनएच 99 स्थित हिसरी गांव के समीप हुई.
अनगड़ा गांव में तैनात सैप बटालियन का जवान भोला उरांव बाइक पर सवार हो गुरुवार की सुबह चंदवा आ रहा था. इसी क्रम में हिसरी गांव के समीप सड़क के गड्डे में पड़कर उसकी बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घायल की मानें तो करीब दो घंटे तक वह सड़क किनारे ही पड़ा रहा. बाद में पीसीआर व स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. उसके जांघ की हड्डी टूट गयी है. बेहतर इलाज के लिये उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है.
दूसरी घटना बारियातू प्रखंड अंतर्गत एनएच 99 स्थित गिद्दी मोड़ के समीप हुई. एचपी गैस की टंकी से भरा दस चक्का ट्रक (जेएच17डी-9235) हजारीबाग से हरिहरगंज की ओर जा रहा था. उक्त स्थान पर विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को देखकर चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया.
सामने से आ रहे वाहन से टक्कर हो गया. ट्रक चालक प्रभु महतो को गंभीर चोट आयी है. ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी बालूमाथ लाया गया. बाद में उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. इधर टक्कर के बाद दूसरे वाहन का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.