मंजिल के करीब आकर रुक गयी गाड़ी
सुमित कुमार चंदवा : प्रखंड के बाना-चकला में पावर प्लांट लगा रहे कॉरपोरेट पावर लिमिटेड (अभिजीत ग्रुप) परिसर में कल तक बहार थी. आज सन्नाटा है. कभी 10 हजार से भी अधिक लोगों को रोजगार देनेवाला यह पावर प्लांट आज उजाड़ सा है. फिलवक्त प्लांट परिसर में सैप की एक टुकड़ी के अलावा एक भी […]
सुमित कुमार
चंदवा : प्रखंड के बाना-चकला में पावर प्लांट लगा रहे कॉरपोरेट पावर लिमिटेड (अभिजीत ग्रुप) परिसर में कल तक बहार थी. आज सन्नाटा है. कभी 10 हजार से भी अधिक लोगों को रोजगार देनेवाला यह पावर प्लांट आज उजाड़ सा है. फिलवक्त प्लांट परिसर में सैप की एक टुकड़ी के अलावा एक भी व्यक्ति नहीं है.
फेज वन के लिए करीब 95 फीसदी काम पूरे कर लिये गये थे. बस चिमनी से धुआं निकलना ही शेष था. इसके बाद से ही हालात बिगड़ने लगे.
लोहा तस्करों का चारा गाह बना चकला-बाना
फिलवक्त प्लांट परिसर में सैप की एक टुकड़ी रह रही है. जो पूरे प्लांट एरिया की निगरानी के लिए नाकाफी है. जाहिर है ऐसे में लोहा चोरों के लिए यह चारागाह बन गया है. पूर्व में भी लोहा व अल्युमिनियम चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं.
सिक्यूरिटी सुपरवाइजर डीएन सिंह की हत्या भी लोहा तस्करों ने ही करायी थी. प्लांट परिसर से 16 एसी (एयर कंडीशन) की चोरी भी इस बात की गवाह है.
पिछले तीन माह में पुलिस ने दो सिक्यूरिटी गार्ड समेत अन्य लोगों को तांबा तार व लोहा चोरी के आरोप में जेल भी भेजा है. प्लांट परिसर में भारी मात्र में लोहा यत्र-तत्र बिखरा है. इसे लेकर आये दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं.