डीसी ने जनता दरबार में सुनी शिकायतें

लातेहार : समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये. जनता दरबार में सदर प्रखंड के नावाडीह गांव के ग्रामीणों ने आवेदन देकर गलत स्थान पर चहारदीवारी निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 9:10 AM
लातेहार : समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये. जनता दरबार में सदर प्रखंड के नावाडीह गांव के ग्रामीणों ने आवेदन देकर गलत स्थान पर चहारदीवारी निर्माण कार्य करने की बात कही. ग्रामीणों ने बताया कि जहां पर हमलोग सरहुल का पर्व मनाते हैं उस स्थान की घेराबंदी नहीं कर दूसरे स्थान पर चहारदीवारी निर्माण कार्य किया जा रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त श्री गुप्ता ने तत्काल जिला कल्याण पदाधिकारी को जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया.
बालूमाथ प्रखंड के मासियातू गांव निवासी उदय नाथ यादव ने गांव के ही कुछ लोगों पर जान से मारने का आरोप लगाया. इस पर उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मनिका प्रखंड के बंदुआ गांव निवासी मनोज पासवान ने उपायुक्त को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का निर्माण करवा रहे हैं, जिसका तहत दो किस्त का भुगतान हो गया है, लेकिन प्रखंड कार्यालय द्वारा तीसरे किस्त का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिस पर उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनिका बीडीओ को दूरभाष पर दो दिनों के अंदर राशि का भुगतान करने का आदेश दिया.
बारेसाढ़ निवासी कलेश्वर मांझी ने पशुपालन विभाग द्वारा निर्मित पशु शेड की राशि दिलाने की मांग की.जनता दरबार में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत दर्जनों मामले आये. इस पर उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया गया. मौके पर डीएसओ शैलप्रभा कुजूर, डीएसइ मसुदी टुडु, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक व अमीना उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version