धान खरीदारी में बिचौलियागिरी बर्दाश्त नहीं

लातेहार : उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग, धान अभिप्राप्ति व सामाजिक सुरक्षा की बैठक हुई. बैठक में अनुपस्थित बालूमाथ, हेरहंज, बारियातू, चंदवा व मनिका के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी का वेतन बंद करने व स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने जिले में धान की खरीदारी ससमय शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 9:15 AM

लातेहार : उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग, धान अभिप्राप्ति व सामाजिक सुरक्षा की बैठक हुई. बैठक में अनुपस्थित बालूमाथ, हेरहंज, बारियातू, चंदवा व मनिका के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी का वेतन बंद करने व स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने जिले में धान की खरीदारी ससमय शुरू नहीं होने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी व जिला सहकारिता पदाधिकारी को फटकार लगायी.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लाभ दिये जानेवाले योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि धान की खरीदारी में बिचौलियागिरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि जिन किसानों ने धान की बिक्री के लिए अपने निबंधन कराया है, उन्हीं किसानों की धान क्रय की जायेगी. उपायुक्त ने पदधिकारियों को ससमय लैंपस खोलने व धान की खरीदारी करने को लेकर किसानों को ससमय सूचित करना सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. उन्होंने निबंधन के आधार नंबर आने पर ही किसानों के धान खरीदारी करने के आदेश दिया. बैठक में किसानों को जागरूक करने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया. बैठक के दौरान उपायुक्त ने जनवितरण दुकानदारों द्वारा राशन कम देने को लेकर उपायुक्त ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी लाभुक को राशन कम मिला, तो संबंधित अधिकारी व कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. मौके पर अपर समाहर्ता नेलशम एयोन बागे, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर, जिला सहकारिता पदाधिकारी व जिला कृषि पदाधिकारी समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.

निष्पक्ष व कदाचार मुक्त होगी परीक्षा

लातेहार जिले में होनेवाली मैट्रिक व इंटर की परीक्षा सफलतापूर्वक संचालन को लेकर उपायुक्त कार्यालय वेश्म में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा में कदाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. परीक्षा में कदाचार करने व करवाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

बैठक में परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने को लेकर इंटर व मैट्रिक परीक्षार्थी के लिए सेंटर निर्धारित किया गया. जिले में मैट्रिक के लिए कुल 22 व इंटर के लिए कुल आठ सेंटर बनाये गये. उपायुक्त ने नेतरहाट आवासीय विद्यालय का सेंटर महुआडांड़ विद्यालय में देने का निर्देश दिया. इंटर का परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर बनाने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया. उपायुक्त ने अधिकारियों को परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने को लेकर जरूरी निर्देश दिये . मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाश झा, पुलिस उपाधीक्षक एम रहमान, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर व डा प्रशांत पासवान समेत संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

इंटर की परीक्षा के लिए बनाये गये परीक्षा केंद्र

इंटर की परीक्षा को लेकर जिले में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये है. इसमें बालक उवि लातेहार, गांधी इंटर काॅलेज, बालिका उवि लातेहार, बनवारी साहू महाविद्यालय, संत जेवियर विद्यालय, संत जोसेफ विद्यालय महुआडांड़, परियोजना उवि महुआडांड़ और संत तेरेसा बालिका उवि महुआडांड़ शामिल हैं.

मैट्रिक परीक्षा के लिये बनाये गये परीक्षा केंद्र

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को लेकर कुल जिले में कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें बालक उवि लातेहार, बालिका उवि लातेहार, गांधी इंटर काॅलेज, उवि चंदवा, बालिका उवि चंदवा, ख्रीस्त राजा मवि चंदवा, उवि बालूमाथ, बुनियादी विद्यालय बालूमाथ, परियोजना इंदिरा गांधी बालिका उवि बालूमाथ, मवि बारियातू, उवि बारियातू, मवि मनिका, उवि मनिका, मवि हेरहंज, उवि बरवाडीह, कन्या मवि बरवाडीह, परियोजना उवि बरवाडीह, परियोजना उवि छिपादोहर, उत्क्रमित उवि गारू, संत जोसेफ उवि महुआडांड़, संत तेरेसा बालिका उवि महुआडांड़ व परियोजना उवि महुआडांड़ शामिल हैं.

मैट्रिक में 9228 व इंटर में 5203 देंगे परीक्षा

मार्च 2018 में होनेवाली मैट्रिक की परीक्षा में लातेहार जिले से कुल 9228 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, 5203 परीक्षार्थी इंटरमीिडएट (साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स) की परीक्षा देंगे.

Next Article

Exit mobile version