नौकरी नहीं दिला पानेवाली एजेंसी को काली सूची में डालें

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में कौशल विकास, पर्यटन एवं अनटाइड फंड की बैठक आयोजित की गयी. पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की. समीक्षा में कार्य की गति धीमी होने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उपायुक्त श्री गुप्ता ने कौशल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2018 12:50 AM
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में कौशल विकास, पर्यटन एवं अनटाइड फंड की बैठक आयोजित की गयी. पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की. समीक्षा में कार्य की गति धीमी होने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
उपायुक्त श्री गुप्ता ने कौशल विकास के तहत दिये जा रहे प्रशिक्षण धीमी गति की रिपोर्ट देख उपायुक्त ने प्रशिक्षण दे रही एजेंसी को कार्य में गति लाने व गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रशिक्षित लोगों को रोजगार से जोड़ने की बात कही. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर प्रशिक्षण के बाद भी लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है तो ऐसे एजेंसी को काली सूची में डालने की प्रक्रिया करें. उपायुक्त ने एजेंसी को वर्तमान परिवेश में नजर रखते हुए कंप्यूटर व मोबाइल की ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया. पर्यटन के कार्य को उपायुक्त श्री गुप्ता 31 जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया.
कनीय अभियंता का वेतन बंद करने का निर्देश
वहीं अनटाइड फंड में मनिका में सड़क निर्माण कार्य को वरीय अधिकारी द्वारा रोक लगाये जाने के बाद काम चालू रहने पर उपायुक्त ने आरइओ विभाग के कनीय अभियंता का वेतन बंद करने का निर्देश दिया.
उन्होंने मामले की जांच वरीय अधिकारियों से करने एवं दो दिनों में रिपोर्ट सौंपने की बात कही और दोषी पाये जाने पर कनीय अभियंता पर प्रपत्र ‘क’ गठित कर कार्रवाई करने की बात कही. बैठक के दौरान उपायुक्त श्री गुप्ता ने भवन निर्माण विभाग एवं विशेष प्रमंडल के अधिकारियों को निर्देशित किया. मौके पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, एसी नेलसम एयोन बागे,डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत, जिला परियोजना पदाधिकारी निर्मल झा, भूमि सुधार उप समाहर्ता जितेंद्र सिंह मुंडा समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version