मां शारदे खड़ी तू वीणा बजा रही है…

लातेहार : लातेहार समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम एवं हर्षोल्लास से की गयी. पूजा को लेकर सुबह से ही शहर में चहल-पहल रही. बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. शहर के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2018 5:02 AM
लातेहार : लातेहार समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम एवं हर्षोल्लास से की गयी. पूजा को लेकर सुबह से ही शहर में चहल-पहल रही. बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. शहर के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी.
जवाहर नवोदय विद्यालय, बीएस डीएवी स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, गांधी कॉलेज, बनवारी साहु महाविद्यालय, बालक एवं बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय मध्य विद्यालय बाजार, रामवि आश्रम, रामवि चंदनडीह, रामवि करकट आदि विद्यालयों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. इसके अलावा चिल्ड्रेंस कॉन्वेंट, लातेहार पब्लिक स्कूल, क्राउन पब्लिक स्कूल व आल एबाउट कैरियर में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी. विभिन्न शैक्षणिक व कोचिंग संस्थानों में भी प्रतिमा स्थापित कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी.
विभिन्न पूजा संघों ने की पूजा: शहर के विभिन्न पूजा संघ व समुदायों द्वारा पूजा अर्चना की गयी. कारगिल पार्क में ज्योति समुदाय, मस्जिद रोड में वीर बालक संघ, शहीद चौक में बाल दीपक समुदाय आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. कई संघों द्वारा आकर्षक विद्युत सज्जा एवं पंडाल बनाये गये थे.

Next Article

Exit mobile version