आंतिम बॉल में जीत के लिए दो रन बनाने थे लातेहार को
मनिका : हरेकृष्ण खेल एसोसिएशन मनिका के बैनर तले आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन सोमवार को हुआ.सात जनवरी से चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में 30 टीमें शामिल हुईं. फाइनल मैच मनिका ए टीम व लातेहार थाना चौक की टीम के बीच खेला गया. इसमें मनिका ने लातेहार की टीम को 102 रनों का लक्ष्य दिया. लातेहार की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत के करीब पहुंची. अंतिम बॉल में लातेहार को जीते के लिए दो रन बनाने थे, लेकिन नहीं बना सकी.
इससे मनिका यह मैच एक रन से जीत गयी. विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को जिला परिषद सदस्य महेश सिंह, पूर्व जिप सदस्य रघुपाल सिंह, विश्वनाथ राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल किशोर प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि लव कुमार दुबे, सांसद प्रतिनिधि बबन पासवान ने संयुक्त रूप से पुरस्कार दिया. मौके पर विश्वनाथ पासवान, मनीष सिंह, नितेश कुमार, अजीत कुमार, छोटू राजा, भाजपा विधिक प्रकोष्ठ के सुनील तिवारी, आकाश भारती, पवन राय समेत कई लोग उपस्थित थे.