झारखंड : लातेहार में मुठभेड़, दो लाख का इनामी माओवादी बीरबल ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
गारू : लातेहार के गारू थाना क्षेत्र के भीतरपंडरा में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई. इसमें दो लाख का इनामी नक्सली बीरबल मारा गया. तीन घंटे तक चली मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगने की बात कही जा रही है. दोपहर में जगुआर व सीआरपीएफ की टीम भीतरा […]
गारू : लातेहार के गारू थाना क्षेत्र के भीतरपंडरा में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई. इसमें दो लाख का इनामी नक्सली बीरबल मारा गया. तीन घंटे तक चली मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगने की बात कही जा रही है.
दोपहर में जगुआर व सीआरपीएफ की टीम भीतरा पंडरा में सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान बूढ़ा पहाड़ से उतर कर नीचे आये माओवादियों की नजर उन पर पड़ गयी. इसके बाद वे पुलिस पर फायरिंग करने लगे.
जवाबी फायरिंग में एक नक्सली मारा गया. नक्सलियों की संख्या करीब 35 थी. सबजोनल कमांडर भाकपा माओवादी उरंथू उरांव के दस्ते का सदस्य था. वहीं झारखंड पुलिस द्वारा घोषित इनाम की राशि में उसका जिक्र एरिया कमांडर के रूप में किया गया था. इसकी पुष्टि एडीजी अभियान सह मुख्य पुलिस प्रवक्ता आरके मल्लिक ने की है.
मुठभेड़ स्थल से थ्री नॉट थ्री की एक राइफल, 90 कारतूस, 50 डेटोनेटर, पांच पिट्ठू व पांच हजार रुपये नकद पुलिस ने बरामद किये. उन्होंने कहा कि अभियान में झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के अलावा जिला पुलिस की टीम भी शामिल थी. घटनास्थल गारू थाना से करीब 30 किमी की दूरी पर है. मुठभेड़ के बाद लातेहार मुख्यालय से जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है.
भारी मात्रा में हथियार बरामद
उरंथू उरांव दस्ता व पुलिस के बीच करीब तीन घंटे चली मुठभेड़
बरामद सामान :
पांच हजार नकद, थ्री नॉट थ्री की एक राइफल, 90 कारतूस, 50 डेटोनेटर व पांच पिट्ठू बरामद.