बाइक सवार घायल रिम्स रेफर
चंदवा : एनएच 75 स्थित थाना क्षेत्र के अमझरिया घाटी में मंगलवार की दोपहर एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान अजय गंझू (पिता विश्वनाथ गंझू दुधीमाटी, हेसला, चंदवा) के रूप में की गयी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये रिम्स रेफर कर दिया […]
चंदवा : एनएच 75 स्थित थाना क्षेत्र के अमझरिया घाटी में मंगलवार की दोपहर एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान अजय गंझू (पिता विश्वनाथ गंझू दुधीमाटी, हेसला, चंदवा) के रूप में की गयी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये रिम्स रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार अजय अपने घर दुधीमाटी से बाइक (जेएच 08 एफ-9370) पर सवार हो चंदवा की ओर आ रहा था. इसी क्रम में अमझरिया घाटी स्थित पुलिस पिकेट के समीप एक अज्ञात ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया. सूचना के बाद पीसीआर वैन घटनास्थल पहुंची. उसके पैर, कमर व सिर पर गंभीर चोट है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.