अधिकारी ईमानदारी से काम करें : उपायुक्त
जनता दरबार का आयोजन लातेहार : समाहरणालय में आयोजित मंगलवरीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडो से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना.उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल सके, इसके लिए अधिकारी पूरी ईमानदारी से कार्य करें. जनता दरबार में महुआड़ांड़ निवासी […]
जनता दरबार का आयोजन
लातेहार : समाहरणालय में आयोजित मंगलवरीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडो से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना.उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल सके, इसके लिए अधिकारी पूरी ईमानदारी से कार्य करें.
जनता दरबार में महुआड़ांड़ निवासी करुणा मिंज ने आवेदन देकर उपायुक्त से चौकीदार के पद पर बहाल करने की मांग की. उपायुक्त श्री गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महुआडांड़ अंचलाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया. महुआडांड़ के पुष्पा कुमारी ने उपायुक्त को आवेदन देकर राशन दिलाने की मांग की.
उसने उपायुक्त को बताया कि कार्ड होने के बावजूद भी राशन नहीं मिल पा रहा है. उपायुक्त ने मामले की जांच डीएसओ को करने एवं राशन दिलाने का निर्देश दिया. सदर प्रखंड के नावागढ़ गांव के ग्रामीणों ने आवेदन देकर उपायुक्त को गांव को बिचौलिया मुक्त बनाने एवं सरकारी योजनाओं का संचालन धरातल पर करवाने की मांग की. उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे पंचायत में संचालित योजनाओं को लेकर प्रखंड के वरीय प्रभारी डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पायें जाये, वैसे लोगों पर सीधी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करें.
जनता दरबार में आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितता,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन, तालाब निर्माण समेत दर्जनों मामले आये, जिस पर उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर एसी नेलसम एयोन बागे,डीआरडीए निदेशक संजय भगत,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी शिववनंदन बड़ाइक उपस्थित थे.