अवैध बालू उठाव से नदियों का बिगड़ा आकार
बालू उठाव से बालू माफियाओं को प्रतिदिन लाखों का फायदा व सरकार को हो रहा है राजस्व का नुकसान बालूमाथ : बालूमाथ थाना के बरछिया, जबड़ा, बड़की नदी व मानत नदी से इन दिनों बालू माफिया धड़ल्ले से बालू का उठाव कर रहे है. ग्रामीणों के अनुसार बालू माफिया जेसीबी मशीन से दर्जनों हाइवा में […]
बालू उठाव से बालू माफियाओं को प्रतिदिन लाखों का फायदा व सरकार को हो रहा है राजस्व का नुकसान
बालूमाथ : बालूमाथ थाना के बरछिया, जबड़ा, बड़की नदी व मानत नदी से इन दिनों बालू माफिया धड़ल्ले से बालू का उठाव कर रहे है. ग्रामीणों के अनुसार बालू माफिया जेसीबी मशीन से दर्जनों हाइवा में प्रतिदिन बालू लोड कर लातेहार, चंदवा, मनिका में बन रही सड़क में भेज रहे है. बालू उठाव से नदी का आकार बिगड़ता जा रहा है. बालू माफियाओं को इस अवैध धंधे से प्रतिदिन लाखों रुपये का फायदा व सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि एक ओर बालूमाथ पुलिस प्रधानमंत्री आवास योजना में ट्रैक्टर द्वारा लाये जा रहे बालू पर रोक लगायी जा रही है. हाइवा द्वारा धड़ल्ले से बालू का ढुलाई अवैध तरीके से किया जा रहा है, जिसे पुलिस प्रशासन नजरअंदाज कर रही है. हाइवा में ओवरलोडिंग पर डीटीओ चुप है, जो कई प्रश्नों को जन्म दे रहा है. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि इन नदियों का टेंडर नहीं किया गया है. बालू अवैध रूप से उठाया जा रहा है. शीघ्र उठाव स्थल व डंपिंग स्थल की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.