रेस्क्यू कर दिल्ली से लायी गयी चार किशोरियां

पदाधिकारी ने रांची जाकर किशोरियों को लातेहार लाकर परिजनों को सौंपा परिजनों ने कहा, भगवान का शुक्र है कि उनकी बेटियां घर आ गयी लातेहार : दिल्ली में घरेलू नौकरानी का काम कर रही चार किशोरियों को मुक्त कराने के बाद रांची से लातेहार लाया गया. पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बाल कल्याण समिति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 4:22 AM
पदाधिकारी ने रांची जाकर किशोरियों को लातेहार लाकर परिजनों को सौंपा
परिजनों ने कहा, भगवान का शुक्र है कि उनकी बेटियां घर आ गयी
लातेहार : दिल्ली में घरेलू नौकरानी का काम कर रही चार किशोरियों को मुक्त कराने के बाद रांची से लातेहार लाया गया. पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बाल कल्याण समिति के निर्देश पर रेस्क्यू कर के दिल्ली से रांची लाकर प्रेमा आश्रय में रखी गयी किशोरियों को यहां लाये. किशोरियों के परिजनों के मुताबिक नौकरी का झांसा देकर दलालों ने दिल्ली भेजा था और उन्हें बताया गया था कि आप की बेटियां पार्ट टाइम काम कर रही है तथा शेष टाइम पढ़ाई कर रही है.
जब किशोरियों से बहुत दिनों तक बात नहीं हुई, तब उनके परिजनों ने बाल कल्याण समिति में शिकायत दर्ज करायी थी. जिले के आतिश सुदूरवर्ती बनखेता ग्राम की तीन किशोरियों रीता कुमारी (15 वर्ष) वीणा कुमारी (16 वर्ष) शनिचरिया कुमारी (14 वर्ष) और विनीता कुमारी (16 वर्ष) साल्वे कोटाम की रहनेवाली है.
इन किशोरियों ने आपबीती सुनाते रो पड़ी. उन्होंने कहा कि पहले तो उन्हें बड़े बड़े सपने दिखाये गये, लेकिन बाद में गृह स्वामियों ने उनके साथ गलत व्यवहार किया. घरेलू सभी काम करने के बाद उन्हें दोपहर में खाना दिया जाता था व घरवाले से कोई बातचीत फोन पर नहीं करने दिया जाता था. सभी किशोरियों के परिजनों ने कहा कि भगवान का शुकर है कि उनकी बेटियां घर आ गयी.

Next Article

Exit mobile version